विम प्लास्ट व टाटा टेली में धमक

विम प्लास्ट के पास पुणे मे 70 एकड़ जमीन है। कंपनी ने इसमें से 5 एकड़ जमीन पर एक कमर्शियल प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रीयल्टी प्रोजेक्ट से कंपनी के पास भारी कैश इनफ्लो होगा। इस खबर की आहट से ही बीएसई में आज विम प्लास्ट का शेयर 218.70 रुपए का नई ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि खबर लिखे जाते समय वह कल के बंद भाव से 10.34 फीसदी की बढ़त के साथ 214.05 रुपए पर चल रहा था। जानकारों के मुताबिक विम प्लास्ट अब 500 रुपए तक जाने का दमखम रखता है।

जापानी कंपनी डोकोमो टीटीएमएल (टाटा टेली महाराष्ट्र लिमिटेड) में टाटा समूह का अतिरिक्त हिस्सा खरीदने के विकल्प का इस्तेमाल करने जा रही है। डोकोमो ने पिछले ही साल टीटीएमएल की 12.12 फीसदी इक्विटी 570 करोड़ रुपए में खरीदी थी। उसके पास कंपनी में 26 फीसदी तक इक्विटी हासिल करने का विकल्प है। इसके तहत वह कंपनी में टाटा समूह का लगभग 14 फीसदी इक्विटी हिस्सा और खरीदेगी। इस खबर की फुसफुसाहट से आज अभी तक टीटीएमएल का शेयर बीएसई में 6.24 फीसदी बढ़कर 23 रुपए और एनएसई में 6.70 फीसदी बढ़कर 23.10 रुपए पर पहुंच चुका है। जानकारों का मानना है कि डोकोमो द्वारा नई इक्विटी खरीदने से टीटीएमएल के शेयर में 50 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *