पढ़िए बारट्रॉनिक्स का बार कोड

नहीं पता कि इस कंपनी का शेयर घटेगा कि बढ़ेगा, और बढ़ेगा तो कब और कितना। लेकिन इतना पता है कि खरीदारी और लेनदेन के तेजी से बदलते इस दौर में हैदराबाद की यह कंपनी जरूर बढ़ती जाएगी। बॉरट्रॉनिक्स छोटे-बड़े सामानों से लेकर तमाम तरह के कार्डों में वो चुम्बकीय पट्टी लगाने के सोल्यूशंस उपलब्ध कराती है जिनसे मशीन के संपर्क में आते ही सारी छिपी जानकारियां सामने आ जाती हैं। मॉल बढ़ेगे, संगठित रिटेल का दायरा बढ़ेगा तो आगे हमारी सारी खरीद इसी तरह होनी है। एमआरपी पढ़ने का जमाना विकसित देशों की तरह यहां भी एक दिन लद जाएगा। इसलिए मुझे तो यही लगता है कि बारट्रॉनिक्स जैसी कंपनी के सामने विशाल संभावनाएं हैं।

इसका दस रुपए अंकित मूल्य का शेयर गुरुवार को बीएसई में 140.70 रुपए और एनएसई में 140.95 रुपए पर बंद हुआ है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 193.70 रुपए (29 जुलाई 2009) और न्यूनतम स्तर 129.70 रुपए (27 नवंबर 2009) रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 599.12 करोड़ रुपए की आमदनी पर 65.79 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है और उसका ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 21.47 रुपए है। कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू 133.41 रुपए है। उसका शेयर अभी 6.27 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है। सीधी-सी बात है कि अगर इस शेयर को कोई जॉकी मिल जाए तो यह अच्छी रेस लगा सकता है।

लेकिन अच्छी से अच्छी संभावना भी तब तक फलीभूत नहीं होती, जब उसे पकड़नेवाले लोग दुरुस्त न हों। बारट्रॉनिक्स का दावा है कि उसका आठ सदस्यीय निदेशक बोर्ड काफी काबिल लोगों से भरा है और कंपनी पूरी तरह प्रोफेशनल मानकों से चलाई जाती है। वैसे, इसका संकेत इस बात से मिलता है कि कंपनी के प्रबंध निदेशक सुधीर राव व सीईओ एस तिरुमाला प्रसाद हैं और दोनों ही प्रवर्तकों के अलग हैं। कंपनी की इक्विटी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 31.06 फीसदी है जबकि एफआईआई के पास 6.04 फीसदी और डीआईआई (घरेलू निवेश संस्थाओं) के पास 3.05 फीसदी शेयर हैं। बाकी 59.85 फीसदी शेयर आम निवेशकों के पास हैं। कंपनी के बड़े निवेशकों में आईएफसीआई, रेलिगेयर सिक्यूरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और कोटक सिक्यूरिटीज शामिल हैं।

बाकी चर्चा-ए-खास यह है कि एस्ट्रा माइक्रोवेव में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के ऑर्डर व इक्विटी हिस्सेदारी की खबर आ सकती है। नोमुरा सिक्यूरिटीज मे आइडिया में फिर से हाथ डाला है। सेंचुरी और आरकॉम में प्रॉफिट बुक करने की सलाह है। बोरैक्स पर दांव फायदे का सौदा साबित होगा। टाटा स्टील या टिस्को को अभी लेकर भरते जाने का। पहले ज्यादा पर खरीदा हो, तो अब एवरेजिंग कर लेने का। बोले तो समझा क्या!

आपका दिन बहोत-बहोत शुभ हो भाई, अपुन को तो यही बोलने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *