खाद्य मुद्रास्फीति के दहाई अंक में पहुंचने के बीच वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने माना है कि इसकी मुख्य वजह मांग का बढना नहीं है, बल्कि सप्लाई की कमी है। उन्होंने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति में लगातार तेजी की मुख्य वजह खाद्य आपूर्ति की बाधाएं हैं और हमें देखना होगा कि हम इन्हें कैसे दूर सकते हैं।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को विजया बैंक के 81वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने के बाद दौरान मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा, खाद्य मुद्रास्फीति लगातार कई सप्ताह से दहाई अंक के आसपास चल रही है और ताजा आंकड़ों में यह दहाई अंक के पार निकल गई।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में वित्तीय समस्याओं के बावजूद हमारा बैंकिंग क्षेत्र मजबूती से खड़ा रहा और विजया बैंक को दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में पहुंचने का जो लक्ष्य हमने दिया था, बैंक ने उससे आगे बढकर काम किया है। इस मौके पर वित्त मंत्री ने घोषणा की कि विजया बैंक 40 नई शाखाएं खोलेगा, 80 नए एटीएम स्थापित करेगा और आठ गांवों को गोद लेगा।