देश में किताबों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी छोटी प्रतिद्वंद्वी कंपनी लेट्सबाय को खरीद लिया है। इसका मकसद अंतरराष्ट्रीय दिग्गज अमेजॉन डॉट कॉम के भारतीय बाजार में उतरने से पहले अपनी स्थिति को मजबूत करना है। बता दें कि फ्लिपकार्ट के प्रवर्तक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल 2007 में यह कंपनी बनाने से पहले अमेजॉन डॉट कॉम में ही काम करते थे।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने यह नहीं बताया है कि लेट्सबाय को कितने में खरीदा गया है। लेकिन इस सौदे से सीधा वास्ता रखनेवाले एक शख्स का कहना था कि यह डील दो करोड़ से ढाई करोड़ डॉलर में हुई है। वैसे, कुछ लोग तो यह सौदा 9 करोड़ डॉलर में होने का कयास लगा रहे हैं।
फ्लिपकार्ट ने औपचारिक तौर पर बताया है कि यह अधिग्रहण कुछ कैश तो कुछ इक्विटी के जरिए होगा। अभी लेट्सबाय में करीब 350 कर्मचारी हैं। ये लोग मौजूदा प्रबंधन के अंतर्गत स्वतंत्र रूप के काम करते रहेंगे।