उपभोक्ता उत्पाद बनानेवाली किसी भी जानी-मानी कंपनी का नाम ले लीजिए। वो लिस्टेड है तो उसके शेयर का हाल बीएसई में देख लीजिए। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़, हिंदुस्तान यूनिलीवर, वोल्टाज़, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, गोदरेज़ कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मैरिको व पारले इंडस्ट्रीज़। इस लिस्ट में आप दूसरी भी तमाम जानीमानी उपभोक्ता कंपनियों को शामिल कर सकते हैं। ऊपर ही साफ-साफ दिख जाएगा कि इनके शेयर इस समय पिछली चार तिमाहियों में 50 से ज्यादा पी/ई पर ट्रेड हो रहे हैं।औरऔर भी