कर्ज में डूबे ग्रीस का वित्तीय संकट गहराने, डॉलर की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) द्वारा आपात भंडार जारी किए जाने की घोषणा से एशियाई कारोबार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट दर्ज की गई है।
सोमवार को न्यूयॉर्क के मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट की कीमत अगस्त डिलीवरी के लिए 65 सेंट गिरकर 90.51 डॉलर बैरल हो गयी। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड का भाव 67 सेंट घटकर 104.45 डॉलर हो गया।
सिंगापुर स्थित फिलीप फ्यूचर्स के विश्लेषक केर चुंग यांग ने कहा कि निवेशक ग्रीस के ऋण संकट को लेकर चिंतित है। फिर, आईईए द्वारा पिछले हफ्ते आपात भंडार जारी किए जाने की घोषणा से कच्चे तेल की कीमत पर असर पड़ा है।
बीते गुरुवार को भी कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में 6 फीसदी कमी आई थी और ब्रेंट क्रूड का भाव चार महीनों के न्यूनतम स्तर पर आ गया था। निवेश फर्म जेपी मॉरगन ने ब्रेंट के लिए तीसरी तिमाही का अनुमान 130 डॉलर प्रति बैरल से घटाकर 100 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है।