हम आ रहे हैं वापस कुछ दिनों के आराम के बाद कई नई चीजों को लेकर।
सबसे पहले तो आपके लिए एक फोरम, आपका मंच होगा जहां आप बेझिझक हम-आप जैसे निवेशकों से, आम आदमी से बात कर सकते हैं। शिकायत कर सकते हैं, जवाब पा सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं, जानकारी पा सकते हैं।
आप लोगों में से अनगिनत मित्रों की मांग पर शेयर व निवेश संबंधी पेड सेवा शुरू करने जा रहे हैं।
हर हफ्ते न्यूज़ लेटर भी मिलना शुरू हो जाएगा।
दोस्तों! अर्थकाम के मूल में ही दो चीजें शामिल हैं अर्थ यानी पैसे बचाकर बढ़ाना और काम माने पैसे कमाना। एक है निवेश तो दूसरा है रोज़गार। रोज़गार से जुड़ी सारी चीजें लाने के लिए हम बेताब हैं और जल्द ही ला रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग कृषि क्षेत्र में रोज़गार पाते हैं तो कृषि के ठहराव की वजहें हम तलाशेंगे।
बहुत लोग नहीं जानते कि हमारी अर्थव्यवस्था के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में ही नहीं, सर्विस सेक्टर तक में लघु इकाइयों (एमएसई) का योगदान पचास फीसदी से ज्यादा है। लेकिन यह क्षेत्र भी गरीब की लुगाई बना हुआ है। हम ऐसी लाखों इकाइयों का साझा मंच बनने की कोशिश करेंगे।
एक बेहतर, वृहद और ज्यादा सार्थक अर्थकाम लेकर हम आ रहे हैं। वैसे, हम गए ही कब थे। हम तो बस बेहतर साधन व संसाधन जुटाने में लगे हैं। आप चाहें तो हमें ऐसे सहयोग कर सकते हैं।
Good to hear tht you are coming back with your valuable advices.
We wish you all the best and our wishes are always with you.
Regards,
Narendra Shah