केंद्र सरकार ने दो दवाओं के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। ये दवाएं हैं – गैटीफ्लॉक्सासिन और टेगासेरॉड। सरकार ने यह फैसला इन दवाओं से स्वास्थ्य को हो रहे खतरे को देखते हुए लिया है। सरकार का कहना है कि इन दवाओं सुरक्षित विकल्प मौजूद हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन दवाओं के उत्पादन, बिक्री व वितरण पर जनहित में रोक लगाना आवश्यक है। यह रोक ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1947 की धारा 26 के तहत लगाई गई है।
2011-03-21