अमेरिका में किए गए एक सर्वे बताया गया है कि फेसबुक के तकरीबन 75 लाख उपभोक्ता 13 साल से कम उम्र के हैं जबकि यह उम्र इस सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करने के लिए ‘मान्य’ नहीं हैं। अमेरिका में उपभोक्ताओं से जुड़े मामलों की प्रकाशक, कंज्यूमर रिपोर्ट ने एक सर्वेक्षण के आधार पर बताया कि पिछले साल फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले दो करोड़ नाबालिग बच्चों में से लगभग 75 लाख बच्चे 13 साल से कम उम्र के हैं और नियमतः वे इस साइट का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
सर्वे के अनुसार, किशोर उपभोक्ताओं में 50 लाख से अधिक की उम्र 10 साल या इससे भी कम है और इनमें से ज्यादातर के माता-पिता उनके अकाउंट नहीं देखते। पिछले साल दस लाख बच्चों को परेशान किया गया, धमकी दी गई और वह साइबर अपराध से संबंधित अन्य मामलों के भी शिकार हुए। सर्वेक्षण के मुताबिक, 10 साल और इससे कम उम्र के उपभोक्ताओं में से अधिकतर बच्चों के माता-पिता फेसबुक के इस्तेमाल को लेकर बहुत ही बेफ्रिक रहते हैं।
कंज्यूमर रिपोर्ट के तकनीकी संपादक जैफ फोक्स ने कहा, ‘‘फेसबुक के इस्तेमाल के लिए उम्र का बंधन होने के बावजूद कई ऐसे बच्चे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि दस साल या इससे कम उम्र के बच्चों में से अधिकतर के माता-पिता अपने बच्चों द्वारा साइट के इस्तेमाल को लेकर बहुत ही बेफ्रिक हैं।