सर्च इंजन गूगल और कंप्यूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एप्पल स्मार्टफोन, टैब्लेट्स और दूसरी मोबाइल प्रौद्योगिकी से ग्राहकों की निजता या प्राइवेसी के अधिकार के हनन के मुद्दे पर अमेरिकी संसद को सफाई देंगी। ये कंपनियां अगले माह एक संसदीय समिति के समक्ष अपनी सफाई देने के लिए सहमत हुई हैं।
इन दोनों अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधि 10 मई को अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष पेश होंगे। समिति के अध्यक्ष पैट्रिक लेही ने इन कंपनियों से कहा था कि वे समिति के समक्ष आ कर अपनी बात रखने के आमंत्रण पर विचार करने को कहा था।
लेही ने बुधवार को वॉशिंगटन में जारी एक बयान में कहा ‘‘मुझे खुशी है कि दोनों – गूगल और एप्पल ने ग्राहकों की निजता से जुड़े मुद्दे पर समिति के समझ प्रस्तुत होने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।”