अमेरिका ने जापान के परमाणु संकट पर गहरी चिंता जताते हुए क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से होने वाले विकिरण के स्तर को अत्यंत खतरनाक बताया है और अपने नागरिकों से कहा है कि वे जापानी परमाणु संयंत्रों के 50 मील के आसपास के इलाकों में न रहें।
अमेरिकी विदेश उपमंत्री व प्रबंधन मामलों के प्रभारी पैट्रिक कैनेडी ने वॉशिंगटन में मीडिया से कहा, ‘‘फुकुशिमा दाइची में परमाणु रिएक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। वे अनेक खराबियों से गुजरे हैं और संयंत्र के निकटवर्ती इलाके के निवासियों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा और व्यापक क्षेत्र में संभावित खतरा है।’’ कैनेडी ने कहा कि उनका देश परमाणु आपदा से निबटने की जापान की कोशिश का अनवरत समर्थन व सहायता कर रहा है। अमेरिका अपनी तमाम विशेषज्ञता, उपकरण व प्रौद्योगिकी उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘तमाम बेहतरीन कोशिशों के बावजूद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।’’ कैनेडी ने इस क्रम में क्षतिग्रस्त परमाणु उर्जा संयंत्रों के 50 मील के दायरे में अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने की अमेरिकी सिफारिश का भी जिक्र किया।