निवेशकों से जुड़ने के मकसद से नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एएनएसई) ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है जिसमें उन्हें संबंधित सौदों के बारे में हर दिन की सूचना उसी दिन एसएमएस और ई-मेल से दे दी जाएगी।
इस सुविधा से निवेशकों को अपने रोजाना के कारोबार की जांच करने में मदद मिलेगी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस ग्राहक ने एनएसई की वेबसाइट पर मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज किया है, उन्हें संबंधित सौदों के बारे में उसी दिन विस्तृत सूचना दी जाएगी।’’ अभी तक निवेशकों को सौदा पूरा होने के बाद वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी लेनी होती थी।
अगर कोई निवेशक एक या ज्यादा ब्रोकरों के साथ ट्रेड कर रहा है तो एनएसई की तरफ से उसके सभी ट्रेडिंग एकाउंट से जुड़ी जानकारी भेज दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को एनएसई की वेबसाइट के इस हिस्से में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बाकी का विवरण आपको वहीं से मिल जाएगा। मौजूदा ग्राहक बेवसाइट पर इस सुविधा को एक्टीवेट कर सकते हैं।