विदेशी बैंकों में घट गए 6.22% कर्मचारी

भारत में काम कर रहे विदेशी बैंकों में कर्मचारियों की कुल संख्या में 2010 में छह फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली और 32 में से 19 बैंकों के कुल कर्मचारी घट गए। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 2010 में भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों के कुल कर्मचारियों की संख्या 6.22 फीसदी घटकर 27,742 रह गई जो इससे पहले वर्ष में 29,582 थी।

हालांकि इसी दौरान प्रमुख विदेशी बैंकों में स्टैंडर्ड चार्टर्ड में कर्मचारियों की संख्या 7825 से बढ़कर 7903 हो गई। देश में केवल छह विदेशी बैंकों के कर्मचारियों की संख्या एक हजार से अधिक है जिनमें एचएसबीसी, रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, सिटीबैंक, डॉयटे बैंक और बार्कलेज बैंक शामिल हैं।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कर्मचारियों की संख्या आलोच्य अवधि में बढ़ी जबकि एचएसबीसी के कर्मचारियों की संख्या 7446 से घटकर 6685 कर्मचारी, सिटी बैंक के कर्मचारियों की संख्या 4795 से घटकर 4613 और आरबीएस के कर्मचारियों की संख्या 3241 से घटकर 2716 रह गई।

भारत में परिचालन कर रहे सोसिएते जेनराले, मिजुहो कॉरपोरेट बैंक, क्रेडिट एग्रीकॉल और बैंक आफ अमेरिका के कर्मचारियों की संख्या भी आलोच्य साल में घटी है। उल्लेखनीय है कि देश में बैंक कर्मचारियों की कुल संख्या 2010 में बढ़कर 9,44,620 हो गई जो 2009 में 9,37,445 थी। इस दौरान सभी सरकारी बैंकों में कुल कर्मचारियों की संख्या 0.42 फीसदी बढ़कर 7,34,594 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *