कांग्रेस ही नहीं, सीपीएम भी करोड़ों में

वित्त वर्ष 2009-10 में कांग्रेस की आय 497 करोड़ रुपए रही है। इसके बाद बीजेपी की आय 220 करोड़ रुपए और बीएसपी की आय 182 करोड़ रुपए रही है। यह जानकारी सूचना अधिकार के तहत हासिल की गई है। इस दौरान सीपीएम की आय 63 करोड़, एनसीपी की आय 40 करोड़, सपा की आय 39 करोड़, आरजेडी की आय चार करोड़ और सीपीआई की आय एक करोड़ रुपए रही है। 2002-03 से 2009-10 के बीच कांग्रेस की आस्तियां 42%, सपा की 44%, एनसीपी की 51% और बीएसपी की सबसे ज्यादा 59% बढ़ी हैं। बीजेपी के पास 261 करोड़ की आस्तियां हैं तो सीपीएम के पास 185 करोड़ और सपा के पास 178 करोड़ रुपए की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *