देश में 256 केबीपीएस से अधिक डाउनलोड स्पीड के ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेनेवाले सब्सक्राइबरों की संख्या मई 2010 के अंत तक 92.4 लाख हो गई है। यह पिछले महीने अप्रैल की संख्या 90 लाख से 2.67 फीसदी अधिक है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (टीआरएआई) से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मई अंत तक देश में कुल मोबाइलधारकों की संख्या 61.75 करोड़ से ऊपर हो गई है। यह अप्रैल के 60.12 करोड़ से 2.71 फीसदी ज्यादा है।
अगर लैंडलाइन कनेक्शनों को भी मिला दें तो दूरसंचार सेवाओं का आधार 31 मई 2010 तक 65.39 करोड़ हो गया है। इसमें 1.63 करोड़ नए सब्सक्राइबर मई महीने में जुड़े हैं। इसके साथ अब देश की टेली-डेंसिटी 55.38 फीसदी पर पहुंच गई है। दूसरे शब्दों में देश के हर 100 लोगों में से 55 से ज्यादा लोग किसी न किसी रूप में टेलिकॉम सेवाओं से जुड़ गए हैं।
मई में सबसे ज्यादा 30 लाख सब्सक्राइबर भारती एयरटेल ने जोड़े हैं और उसके कुल ग्राहकों की संख्या अब 13.36 करोड़ हो गई है। इसके बाद रिलायंस कम्युनिकेशंस ने मई में 28.17 लाख नए ग्राहक हासिल किए और उसके कुल सब्सक्राइबरों की संख्या लगभग 10.8 करोड़ हो गई है। इसी तरह वोडाफोन ने 25.9 लाख नए ग्राहक जोड़े और उसके कुल ग्राहक अब 10.63 करोड़ हो गए हैं। आइडिया और एयरसेल मई महीने में क्रमशः 14.3 लाख और 16 लाख नए ग्राहकों तक पहुंचे।