भारती एयरटेल ने अफ्रीका में 5 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहक हासिल कर लिए हैं। कंपनी ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी। बता दें कि अफ्रीका में ग्राहकों को यह आधार उसे कुवैती टेलिकॉम कंपनी ज़ैन के अफ्रीकी कारोबार के अधिग्रहण से हासिल हुआ है। जून 2010 में उससे यह सौदा करीब 900 करोड़ डॉलर में किया था जिससे अफ्रीका के 15 देशों में उसकी पहुंच बन गई है।
भारती एयरटेल इस समय एशिया व अफ्रीका के कुल 19 देशों में काम कर रही है। भारत में यह नबंर-एक मोबाइल कंपनी है तो सब्सक्राइबरों की संख्या के लिहाज से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। कंपनी का लक्ष्य अफ्रीका में मार्च 2013 के अंत तक 10 करोड़ ग्राहक हासिल कर लेने का है।
कंपनी के शेयर बुधवार को इस खबर के असर से बीएसई में 3.17 फीसदी बढ़कर 385.30 रुपए पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स में 0.72 फीसदी ही वृद्धि दर्ज की गई।