साल में 41-112%, मिले है सिर्फ यहां!

2 Comments

  1. अतुल ऑटो का भाव और भी ज्यादा है. १२ sept १४ को इसकी facevalue १० से घटाकर ५ कर दी गयी है.

  2. धन्यवाद। सही बात है। स्टॉक स्प्लिट के लिए 15 सितंबर की रिकॉर्ड तिथि थी तो अगले दिन से यह लागू हो गया होगा। इस हिसाब से उस पर रिटर्न तो 232.72% हो गया। असल में स्मॉल कैप का यही कमाल होता है। उछलते हैं खूब। लेकिन गिरते भी हैं खूब। आप ऊपर के लेख से ही समझ सकते हैं कि लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स के बढ़ने की रफ्तार क्या होती है। लेकिन ध्यान रखें कि रिटर्न सीधे समानुपाती होता है रिस्क के। रिटर्न ज्यादा तो रिस्क ज्यादा। रिटर्न कम तो रिस्क कम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *