इस साल जून महीने में देश में आया प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 565.6 करोड़ डॉलर रहा है। यह पिछले साल जून में आए 138 करोड़ डॉलर के निवेश से जहां लगभग 310 फीसजी ज्यादा है, वहीं 2000-01 के बाद के पिछले ग्यारह वित्त वर्षों में किसी भी महीने में आया दूसरा सबसे ज्यादा एफडीआई है।
यह तथ्य एफडीआई के रूप में आई इक्विटी पर रिज़र्व बैंक की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों से उजागर हुआ है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष के शुरू से ही विदेशी निवेश का प्रवाह काफी अच्छा चल रहा है।
अभी तक अप्रैल-जून 2011 की तिमही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 1344.1 करोड़ डॉलर रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के एफडीआई 577.2 करोड़ डॉलर से लगभग 133 फीसदी अधिक है। मौजूदा कैलेंडर वर्ष के पहले छह महीने (जनवरी-जून 2011) में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के रूप में 1683.2 करोड़ डॉलर की इक्विटी देश में आई है जो पिछले वर्ष की पहली छमाही में प्राप्त 1074 करोड़ डॉलर से 57 फीसदी ज्यादा है।