ऋण संकट में फंसे यूरोपीय संघ की आर्थिक वृद्धि दर चालू साल 2010 की पहली तिमाही में 0. 2 फीसदी रही है। इसके साथ ही स्पेन लगभग दो साल बाद मंदी से बाहर आ गया है। यूरो जोन में 16 ऐसे देश आते हैं, जिन्होंने एकल मुद्रा के रूप में यूरो को अपना रखा है। पिछले साल की चौथी तिमाही में यूरो जोन की आर्थिक वृद्धि दर 0. 3 फीसदी रही थी।
आर्थिक विकास दर के जनवरी-मार्च के आंकड़े ऐसे समय आए हैं, जब यूरोपीय नेता ग्रीस, पुर्तगाल व स्पेन के ऋण संकट को अन्य देशों तक फैलने से रोकने और यूरो जोन को स्थिर करने के लिए 750 अरब यूरो (करीब 1000 अरब डालर) के भारी भरकम राहत पैकेज पर सहमत हो चुके हैं।
यूरोपीय संघ के सांख्यिकी कार्यालय यूरोस्टैट के आंकड़ों के अनुसार 2010 की पहली तिमाही में यूरो जोन और यूरोपीय संघ दोनों में जीडीपी की वृद्धि दर पिछली तिमाही की तुलना में 0. 2 फीसदी रही है। इसमें जर्मनी की आर्थिक वृद्धि दर 0. 2 फीसदी रही, जबकि इस दौरान फ्रांस की अर्थव्यवस्था 0. 1 फीसदी की दर से बढ़ी है। स्पेन की अर्थव्यवस्था लगभग दो साल मंदी से बाहर आई है। पहली तिमाही में स्पेन की जीडीपी की वृद्धि दर 0. 1 फीसदी रही है। इस दौरान ऋण संकट से फंसे ग्रीस की अर्थव्यवस्था में 0. 8 फीसदी की गिरावट आई है।