शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) ने वित्त वर्ष 2009-10 की चौथी तिमाही में शानदार नतीजे हासिल किए हैं और वह जल्दी ही एक पर एक बोनस शेयर की घोषणा कर सकती है। अभी इस मामले में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक दिसंबर 2009 की तिमाही में जहां कंपनी ने 87.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था, वहीं चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 200 करोड़ रुपए के आसपास रह सकता है। इस समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में एससीआई के शेयर का भाव 168.90 रुपए चल रहा है जो कल के बंद भाव 166.80 रुपए से 1.26 फीसदी ज्यादा है और उसमें 2.85 लाख से ज्यादा शेयरों के सौदे हो चुके हैं। बाजार के जानकारों की मानें तो इसमें तेज चाल आनेवाली है और महीने भर में यह 200 रुपए तक जा सकता है। उनका तो कहना है कि इसमें इंट्रा-डे सौदे भी किए जा सकते हैं। कंपमी के शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपए है।
कंपनी का कुल इक्विटी आधार अभी 423.45 करोड़ रुपए का है जिसका 80.12 फीसदी भारत सरकार के पास है बाकी 19.88 फीसदी हिस्सा पब्लिक के पास है। इसलिए बोनस का बड़ा फायदा सरकार को ही मिलेगा। कंपनी के एक लाख रुपए से कम की शेयर पूंजी लगानेवाले रिटेल निवेशकों की संख्या मात्र 42,269 है, जबकि एक लाख से ज्यादा की शेयर पूंजी लगानेवाले निवेशकों की संख्या 83 है। कंपनी की शेयर पूंजी में बाकी निवेशक म्यूचुअल फंडों, ट्रस्टों, देशी-विदेशी वित्तीय संस्थाओं और बीमा कंपनियों का है। एससीआई की इक्विटी में एफआईआई की हिस्सेदारी 2.12 फीसदी है।
एक पर एक बोनस शेयर की घोषणा या उसकी अपेक्षा में कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकती है। लेकिन एक्स-बोनस होते ही इनके भाव ठीक अपने आधे पर आ जाएंगे। हालांकि उसके बाद इसमें नए से बढ़त हो सकती है। इसलिए इसमें निवेश की रणनीति यह हो सकती है कि अभी निवेश कर लिया जाए और शेयर जब 200 रुपए तक पहुंचे तो उसे बेचकर मुनाफा कमा लिया जाए। चाहें तो एक्स-बोनस होने पर इसे फिर से खरीद सकते हैं।