संयुक्त अरब में भारत के छोटे उद्यमियों को मौका

संयुक्त अरब अमीरात में स्थित रास अल खमा मुक्त व्यापार (एफटीजेड) क्षेत्र भारत के छोटे व मझोले उद्यमियों को अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए आकर्षित कर रहा है। इस मुक्त व्यापार क्षेत्र ने दुबई और अबु धाबी के प्रतिष्ठित व्यापारिक केन्द्रों को चुनौती देने की तैयारी की है जिसके लिए वह लघु व मझोले उद्यमियों को आकर्षक पैकेजों की पेशकश कर रहा है।

रास अल खमा एफटीजेड के चेयरमैन व शाही परिवार के सदस्य शेख फैसल बिन सक्र अल कासिमी के मुताबिक, उन्हें भारतीय छोटे व मझोले उद्यमियों से भारी उम्मीदें हैं। इस मुक्त व्यापार क्षेत्र ने खासतौर पर ऐसे भारतीय लघु व मझोले उद्यमियों पर ध्यान केन्द्रित करने की योजना बनाई है जो अपने परिचालन का विस्तार करना चाहते हैं और पश्चिम एशिया व उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में नई बाजार हिस्सेदारी चाहते हैं।

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार शेख फैसल का कहना है, ‘‘ भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है। इस समय, हमारे 30 फीसदी पोर्टफोलियो में भारतीय कंपनियां हैं।’’ उन्होंने कहा: भारत हमारा व्यापारिक साझीदार बन गया है और इसी तरह हम उनके व्यापारिक साझीदार हैं। हमारा ध्यान एक बड़े वर्ग को सुविधाएं देने पर है और इस दिशा में यह मुक्त व्यापार क्षेत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *