ट्यूब इनवेस्टमेंट्स में खेमा खरीद का

जनवरी में देश का औद्योगिक उत्पादन 2.4 फीसदी बढ़ा है। यह उम्मीद से दोगुना है। फिर भी इन आंकड़ों के आने के बाद बाज़ार गिरता गया। कारण, लोगों को लग रहा है कि रिजर्व बैंक शायद अब ब्याज दरों में कटौती न करे क्योंकि कल ही ये आंकड़े भी सामने आए कि रिटेल महंगाई की दर फरवरी में बढ़कर 10.91 फीसदी हो गई है। गुरुवार को थोक महंगाई के आंकड़े आने हैं। वैसे अब भी ज्यादातर जानकार मानते हैं कि ब्याज दरों में चौथाई फीसदी कमी की जा सकती है। लेकिन बाज़ार में आम धारणा निराशा की है। निफ्टी 5880 से 5980 की रेंज में ही इधर-उधर भटकता रहेगा।

इस बीच एफआईआई की खरीद और डीआईआई की बिक्री जारी है। कल कैश बाज़ार में एफआईआई की शुद्ध खरीद 733.25 करोड़ रुपए की रही, जबकि डीआईआई ने शुद्ध रूप से 877.38 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। चलते-चलते बता दें कि नोमुरा सिक्यूरिटीज़ ने रैनबैक्सी लैब, डीएलएफ और टाटा स्टील को डाउनग्रेड कर दिया है। इसलिए कोई इन्हें खरीदने को कहे तो उस पर ध्यान न दें। वहीं नोमुरा ने सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, गैस अथॉरिटी और अल्ट्राटेक सीमेंट को अपग्रेड कर दिया है। इन पर नज़र रखें।

निफ्टी की गति

शुक्र का बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5942.35 5952 5893.65 5914.10 5880/5980

 

ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया दक्षिण भारत के मुरुगप्पा समूह की कंपनी है। वैसे तो कंपनी बहुत मजबूत नहीं है। लेकिन उसका शेयर अब बेचनेवालों के दबाव से निकलकर खरीदनेवालों के खेमे में जा रहा है। कल इसका दो रुपए का शेयर थोड़ी गिरावट के साथ बीएसई में 171.95 और एनएसई में 172.40 रुपए पर बंद हुआ। अगले पांच दिन में यह 181 रुपए तक जा सकता है। यानी पांच फीसदी से ज्यादा कमाने का मौका। फिर भी 166 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलने में समझदारी है।

ट्यूब इनवेस्टमेंट्स (बीएसई 504973, एनएसई – TUBEINVEST)

शुक्र का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
171.95 रुपए 221.60 रुपए 130.50 रुपए 181 रुपए +5.26%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *