जानकारों का कहना है कि सोने के भाव में अभी जिस तरह बढ़ने का रुझान चल रहा है, उसमें निवेशकों को इसकी कीमत में सुधार आने तक निवेश का इंतजार करना चाहिए। वैसे, पिछले दो महीनों के दौरान ज्यादातर गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) के एनएवी (शुद्ध आस्ति मूल्य) में 15 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। बता दें कि गोल्ड ईटीएफ ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीमें हैं जिसमें निवेशकों के सोने में लगाया जाता है।औरऔर भी