सरकार रक्षा सामग्रियों का आयात 50% घटाएगी
2010-12-24
सरकार ने सालाना रक्षा आयात बिल को 40,000 करोड़ रुपए से घटाकर 20,000 करोड़ रुपए करने की योजना बनाई है। यह कहना है कि रक्षा राज्यमंत्री एम.एम. पल्लम राजू का। उन्होंने गुरुवार को हैदराबाद में निजी क्षेत्र की कंपनी न्यूकॉन इंडस्ट्रीज की डिफेंस व एयरोस्पेस सिस्टम एकीकरण यूनिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि आयात घटाने के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। इस समय रक्षा सामग्रियों के लिए नियत रकम का करीब 65 फीसदी आयातऔरऔर भी