हर गिरा हुआ शेयर अच्छा नहीं होता
एनालिस्टों का कौआरोर जारी है कि अभी बाज़ार जितना गिर चुका है, वहां दीर्घकालिक निवेश का अच्छा मौका है। लेकिन बताते नहीं कि जंगल में आखिर किसी पेड़ को पकड़ें क्योंकि जंगल तो अमूर्त है। फिर सवाल उठता है कि क्या हर गिरा हुआ शेयर निवेश के काबिल है? याद रखें, हर सस्ता शेयर अच्छा नहीं होता। मुमिकन है कि कोई शेयर गिरने के बावजूद औकात से ज्यादा बमक रहा हो। अब तथास्तु में आज की कंपनी…औरऔर भी
