अच्छा जब सस्ता भी हो जाए तो!
शेयर बाज़ार में अच्छी कंपनियों की कमी नहीं है। आम तौर पर नाम व काम के दम पर उनके शेयर काफी महंगे होते हैं। लेकिन कभी-कभी खराब आर्थिक हालात या कंपनी के कामकाज में तात्कालिक समस्याओं से उपजी निराशा के चलते उनके शेयर गिरकर ज़मीन पर आ जाते हैं। ऐसे वक्त में इन कंपनियों के शेयर खरीद लेने में समझदारी हैं क्योंकि उनका दीर्घकालिक भविष्य मजबूत बना रहता है। आज तथास्तु में ऐसे ही एक ब्लूचिप कंपनी…औरऔर भी









