निवेश न करो, मगर चार्ज भरते रहो!
दशकों से अपने यहां शेयर बाज़ार के निवेशकों की संख्या बढ़ाने का अभियान चालू है। लेकिन ढाक के वही तीन पात। हां, ब्रोकरों की कमाई ज़रूर बढ़े जा रही है। वे हर डीमैट खाता खुलवानेवाले से एनुअल मेंटेनेन्स चार्ज लेते हैं। नए खातों के लिए 50,000 से लेकर दो लाख रुपए तक की होल्डिंग पर 100 रुपए। ज्यादा हो तो 300 रुपए। खाता सक्रिय न हो, तब भी। 18% जीएसटी अलग। अब तथास्तु में आज की कंपनी…औरऔर भी










