बीएसई के बी ग्रुप की कंपनी स्टाइलम इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह-सुबह 4.74 फीसदी बढ़कर 42 रुपए पर पहुंच गया। इसमें सर्किट लिमिट ऊपर में 48.10 रुपए की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 64.79 करोड़ रुपए की आय पर 4.37 करोड़ का कर-पूर्व लाभ और 3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। उसकी प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) अभी 4.10 रुपए है। कंपनी ने इस साल कुल 15 फीसदी लाभांश दिया है।
रिसर्च के आधार पर आकलन है कि कंपनी की ईपीएस अगले साल 15 रुपए हो सकती है और वह 25 फीसदी लाभांश दे सकती है। जल्दी यह बडे निवेशकों को अपने शेयरों का प्लेसमेंट 65 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर करनेवाली है। यह भी कहा जा रहा है कि राकेश झुनझुनवाला या रिलायंस म्यूचुअल फंड इसमें खरीद करनेवाले हैं। सुबह साढे दस बजे तक इसमें करीब 66,000 शेयरों के सौदे हो चुके थे।