उन्हें देखें जो हैं सेंसेक्स से अछूते

बाजार पर नाहक ही तेजी का सुरूर चढ़ा हुआ है। मेरा सुझाव है कि ट्रेडरों को इस सेटलमेंट में तब तक बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है जब बाजार में करेक्शन नहीं आ जाता। फिलहाल करेक्शन इसलिए नहीं आ रहा क्योंकि ट्रेडर अब भी हर बढ़त पर शॉर्ट हुए जा रहे हैं।

इस दौरान अगर शॉर्ट सेल भी होती है तब भी आपको अफरातफरी मचाने की जरूरत नहीं है। बाजार खुद को करेक्शन के बिना सेंसेक्स के 20,000 के स्तर पर नहीं टिकाए रख सकता। मौजूदा सेटलमेंट में सेंसेक्स में 2000 अंक यानी 10 फीसदी की बढ़त हुई है जो अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है। शॉर्ट सेलर निफ्टी और बैंक निफ्टी में शॉर्ट रहकर अपना सब कुछ गंवा चुके हैं। जैसे ही शॉर्ट कवरिंग खत्म होती है, वैसे में बाजार में करेक्शन शुरू हो जाएगा। ऐसा कभी भी हो सकता है। बस, वक्त की बात है।

हीरो होंडा का शेयर 5 फीसदी बढ़ गया है, लेकिन उससे होंडा के निकलने की खबर जस की तस है। हालांकि तकनीकी जानकारी हीरो समूह के पास ही रहेगी, लेकिन इस बात के कोई आसार नहीं है कि हीरो समूह कंपनी में होंडा की 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसे कोई प्रीमियम देगा। इस बारे में ब्लूमबर्ग की तरफ से चलाई खबर गलत है। खबर में जिन भी फंडों का नाम लिया गया है, उनमें से कोई भी हीरो होंडा में हिस्सेदारी नहीं खरीदेगा। मुंजाल परिवार खुद ही अपने एसपीवी (स्पेशल परपज वेहिकल) के जरिए वो हिस्सेदारी खरीदेगा और वह भी अच्छे-खासे डिस्काउंट पर। हालांकि इसमें भी वोडाफोन जैसा कर-विवाद खड़ा होने जा रहा है।

होंडा का निकलना तय है और पूरा सौदा 1.2 अरब डॉलर में होगा। जनरल एटलांटा उस एसपीवी में जरूर हिस्सेदारी ले सकता है जिसके जरिए हीरो होंडा में होंडा की हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। अनुमान है जनरल एटलांटा 60 करोड़ डॉलर का निवेश इसमें करेगा।

इस बीच हेजिंग करते रहें। सेंचुरी, एचसीसी, एचडीआईएल और एस्सार ऑयल में खरीद बनाए रखें क्योंकि इन शेयरों के भाव उसी स्तर पर हैं जब सेंसेक्स 10,000 अंक पर था। एसबीआई, निफ्टी, हीरो होंडा, टाटा स्टील, हिंडाल्को और बैंक निफ्टी को बेचकर मुनाफा कमा लें क्योंकि ये स्टॉक सेंसेक्स के 20,000 अंक के स्तर के अनुरूप हैं। कैश सेगमेंट में एसएनएल, विंडसर, विम प्लास्ट, कैम्फर और ब्रशमैन को जितना खरीद सकते हों, खरीद लें।

भेडों की वह फौज, जिसका सेनापति शेर हो, शेरों की उस फौज को हरा देगी जिसकी अगुआई कोई भेड़ कर रही हो।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ हैलेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

1 Comment

  1. TATA STEEL KO 620/ KE RATE PAR BECH KAR, WAIT KIYA JAYE AUR CORRECTION AANE KE BAAD PHIR EES STOCK ME KAB ENTER KIYA JAYE. PLEASE CLEAR.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *