धनतेरस पर सोना महंगा होने के बावजूद लोगों ने पारंपरिक सोच के तहत सोना खरीदा है। लेकिन इस बार चांदी के सिक्कों की खरीद जमकर हुई है। इसकी बदौलत दिल्ली में चांदी के सिक्कों का भाव उछलकर 43,000 रुपए प्रति सौ सिक्के का हो गया।
व्यापारियों के मुताबिक लोगबाग यूं तो हर साल धनतेरस से लेकर दीवाली तक चांदी के बर्तन, सिक्के व अन्य साजोसामान खरीदते हैं। लेकिन इस बार सोना महंगा होने से चांदी की तरफ ज्यादा झुकाव है। इसीलिए चांदी के सौ सिक्कों को खरीदने का भाव 1900 रुपए बढ़कर 42,900 रुपए हो गया, वहीं बेचने का भाव 43,000 रुपए पर पहुंच गया।
हाजिर चांदी के भाव भी 100 रुपए बढ़कर 37,600 रुपए प्रति किलो हो गए। ऑल इंडिया सराफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष शीलचंद जैन का कहना है कि बजार में सोने व उससे बनी चीजों की खरीद सीमित रही क्योंकि इसके भाव आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। लेकिन दाम अधिक होने के बावजूद चांदी की मांग बढ़ गई है।