वैज्ञानिकों ने अल्जाइमर का खतरा पैदा करने वाले पांच जीन्स की पहचान की है और इस बीमारी के प्रभावी उपचार का रास्ता साफ करने में सफलता हासिल करने का दावा किया है। अमेरिका और ब्रिटेन के वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने कहा कि पांच नए जीन्स की खोज के साथ अब याददाश्त मिटने के इस रोग से कुल 10 जीन्स के जुड़े होने की बात साफ हो गई है।
कार्डिफ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर जूली विलियम्स ने कहा कि इस सफलता से अल्जाइमर के खतरे का सामना कर रहे रोगियों की पहचान जल्द की जा सकती है और उन्हें उपचार के लिए दवाई दी जा सकती है।
लंदन के समाचार पत्र ‘डेली एक्सप्रेस’ ने उनके हवाले से बताया, ‘‘मैं इस बात को कह सकती हूं कि 10 से 15 साल के समय में हम अल्जाइमर के शुरू होने के वक्त ही इसकी रोकथाम के लिए अनेक दवाएं दे सकते हैं जिस तरह दिल के दौरों को रोकने के लिए हम कर सके हैं।’’ वैज्ञानिकों ने अपने अनुसंधान में करीब 60 हजार लोगों के डीएनए का विश्लेषण किया जिनमें सामान्य लोगों के साथ अल्जाइमर रोगी भी थे।
प्रोफेसर विलियम्स ने कहा कि बीमारी के संकेत पहचानने के लिए एक साधारण रक्त जांच की जा सकती है। अध्ययन में भागीदार संस्था अल्जाइमर रिसर्च, ब्रिटेन की रेबेका वुड ने कहा, ‘‘ये खोज डिमेंशिया को हराने की दिशा में एक कदम है।’’