देश का सबसे बडा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस साल दिसंबर तक विदेशी ऋण से पांच अरब डॉलर जुटाने की सोच रहा है। यह ऋण एमटीएन (मीडियम टर्म नोट) कार्यक्रम के तहत हासिल किया जाएगा।
एसबीआई के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक प्रतीप चौधरी ने राजधानी दिल्ली में वित्त मंत्री के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों की बैठक के इतर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आर्थिक विकास में तेजी आने पर यदि ऋण की मांग बढ़ती है तो उसका बैंक विदेशी ऋण के माध्यम से यह राशि जुटाएगा।
उन्होंने कहा कि यह ऋण दूसरी या तीसरी तिमाही में जुटाई जा सकता है। अभी पांच अरब डॉलर का विकल्प खुला हुआ है। लेकिन यह बाजार की मांग पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि मांग आने पर ही यह राशि जुटाई जाएगी। चौधरी ने स्पष्ट किया कि स्टेट बैंक की टियर-2 बांड के माध्यम से पूंजी जुटाने की योजना नहीं है।