रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (आरएनआरएल) का विलय रिलायंस पावर में होगा। अनिल अंबानी समूह की इन दोनों कंपनियों की तरफ से शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी बयान में बताया गया है कि इस सिलसिले में उनके निदेशक बोर्डों की अलग-अलग बैठक रविवार, 4 जुलाई को होगी। इसमें आरएनआरएल के रिलायंस पावर में विलय को मंजूरी दी जाएगी।
लेकिन बाजार में इसकी सुगबुगाहट पहले ही शुरू हो गई थी। इसके चलते रिलायंस पावर के शेयर में तो सवा तीन बजे के आसपास थोड़ी गिरावट के बाद आखिर में बढ़त दर्ज की गई और वह 3.33 फीसदी की बढ़त के साथ 175.15 रुपए पर बंद हुआ। लेकिन आरएनआरएल का शेयर 67 रुपए से अचानक गोता लगाकर 60.20 रुपए पर जा पहुंचा। बाद में थोड़ा संभला और कल से बंद भाव से 1.93 फीसदी कमी के साथ 63.65 रुपए पर बंद हुआ। इस खबर के आने से पहले दिन के कारोबार में रिलायंस पावर 5 फीसदी और आरएनआरएल ने 7 फीसदी बढ़त हासिल की थी।
कंपनियों की तरफ प्रस्तावित विलय के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ब्रोकरों का कहना है कि आरएनआरएल के शेयरधारकों को अपने चार शेयर पर रिलायंस पावर का एक शेयर दिया जाएगा। अभी रिलायंस पावर के शेयर का बाजार भाव आरएनआरएल के भाव से लगभग तीन गुना है। इसलिए संभव है कि बाजार में किसी उथल-पुथल से बचने के लिए तीन पर एक का ही अनुपात रखा जाए। दोनों कंपनियां का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण अभी 50,000 करोड़ रुपए के आसपास है।
जानकारों के मुताबिक यह सारा कुछ बड़े भाई मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ हुए नए गैस आपूर्ति करार के तहत हो रहा है। अभी तक यह करार आरएनआरएल के साथ था। लेकिन इस विलय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह करार रिलायंस पावर के साथ हो जाएगा।
पावर ग्रिड का एफपीओ: सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक बोर्ड ने एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) लाने का निर्णय लिया है। इसके तहत कंपनी के कुल 20 फीसदी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें से सरकारी हिस्से के 10 फीसदी मौजूदा शेयरों की बिक्री की जाएगी, जबकि 10 फीसदी शेयर नए जारी होंगे। लेकिन इससे पहले कंपनी के इस प्रस्ताव को आर्थिक मामलों की कैबिनट समिति (सीसीईए) से पास करवाना होगा। पावर ग्रिड का आईपीओ सितंबर 2007 में 52 रुपए पर आया था। इसके शेयर अभी 103 रुपए के ऊपर चल रहे हैं।
शैतान सिंह की डिलीवरी: अंत में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) की खबर एक वाक्य में। शुक्रवार शाम 6 बजकर 4 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, एससीआई ने अपने एक क्रूड ऑयल कैरियर ‘मेजर शैतान सिंह, पीवीसी’ की फिजिकल डिलीवरी उसके खरीदार को दे दी है।