कंप्यूटर पर एक की गलत दब जाने के क्या हो जाता है, इसका उदाहरण है कि आज बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के 5 लाख शेयर गलती से बिक गए। सूत्रों के मुताबिक यह गलती ब्रोकर फर्म इंडिया इंफोलाइन (आईआईएफएल) के एक डीलर से हुई है। डीलर को आईसीआईसीआई बैंक के 5 लाख शेयर बेचने थे। लेकिन गलती से बटन आरआईएल पर दब गया। और फिर क्या था, सेकंडों में चलनेवाले बाजार में बिक गए आरआईएल के 62,000 शेयर।
यह सारा सौदा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर हुआ। बीएसई के प्रवक्ता कल्याण बोस ने इसे स्वीकार किया है और इसे गलती से हुआ सौदा करार दिया है। लेकिन इसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज को तगड़ी चपत लगी है। वह कल के बंद भाव 1045.05 रुपए से आज दिन में 19.57 फीसदी गिर गया और गलती से बोला गया 840.55 रुपए का भाव बीएसई में उसके 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर बन गया।
हुआ यह था कि आईआईएफएल के डीलर ने चूक से आईसीआईसीआई बैंक के 5 लाख शेयरों को 840.55 रुपए पर बेचने के बजाय आरआईएल का बटन दबा दिया। हालांकि इसमें 62,000 शेयरों के ही सौदे हुए। लेकिन यह चूक आरआईएल का बेकार का दाग लगा गई है। और, सेंसेक्स में सबसे ज्यादा वजन होने के कारण पूरे बाजार के सेंटीमेंट को भी इसने प्रभावित किया। बीएसई में कारोबार की समाप्ति पर आरआईएल 3.21 फीसदी घटकर 1011.55 रुपए पर बंद हुआ।
लेकिन इस सौदे से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोई फर्क नहीं पड़ा। वहां आरआईएल का शेयर 3.36 फीसदी गिरकर 1010.55 रुपए पर बंद हुआ है। एनएसई में 52 हफ्तों में आरआईएल का न्यूनतम स्तर अब भी 959.15 रुपए है।