ऋद्धि सिद्धि ग्लूको बिऑल्स देश में स्टार्च और उस पर आधारित उत्पाद बनानेवाली सबसे बड़ी कंपनी है। वह लगभग 35 उत्पाद बनाती है जिसमें तरल ग्लूकोज, डेक्सट्रोज, मोनोहाइड्रेट और मक्के का स्टार्च पाउडर शामिल हैं। उसने हिंदुस्तान लीवर और ग्लैक्सो तक की कॉर्न प्रोसेसिंग इकाइयां अतीत में खरीदी हैं। अहमदाबाद में इसका मुख्यालय है और इसकी उत्पादन इकाइयां गोकाक (कर्नाटक), पंतनगर (उत्तराखंड) और वीरमगाम (गुजरात) में हैं।
इसमें फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी रोके फ्रेरे (Roquette Freres) ने 14.9 फीसदी रणनीतिक निवेश कर रखा है। हालांकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में उपलब्ध सूचना के मुताबिक इसमें भारतीय प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 43.06 फीसदी है। अब खास चर्चा यह है कि फ्रांसीसी कंपनी इसे पूरी तरह खरीदने की कोशिश में है। 25 फीसदी न्यूनतम शेयरधारिता का नया टेकओवर कोड लागू हो, इससे पहले ही वह अपने मकसद को अंजाम दे देना चाहती है। बता दें कि रोके फ्रेर दुनिया में मक्के का स्टार्च बनाने की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है।
ऋद्धि सिद्धि ग्लूको बिऑल्स अपने उत्पाद करीब 25 देशों को निर्यात करती है। वित्त वर्ष 2009-10 में उसने 745.62 करोड़ रुपए की बिक्री पर 39.22 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है और उसका ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 34.78 रुपए है। कंपनी केवल बीएसई में लिस्टेड और उसके दस रुपए अंकित मूल्य के शेयर का भाव अभी 282.30 रुपए चल रहा है। इस तरह उसका पी/ई अनुपात 8.11 चल रहा है। कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू 199.74 रुपए है। जाहिर-सी बात है कि कंपनी मजबूत धरातल पर खड़ी है। ऊपर से फ्रांसीसी कंपनी के अधिग्रहण प्रयास उसके शेयर को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।
अब कुछ अन्य चर्चाएं। स्टाइलम इंडस्ट्रीज पर सबसे पहले हमने 16 अप्रैल को नजर डाली थी, तब इसका शेयर 39-40 रुपए पर था। कल यह 3.20 फीसदी बढ़ा। फिर भी 40.35 रुपए तक पहुंचा है। अब चर्चा यह है कि वह लैमिनेशन के काम में ही लगी स्पेन की कंपनी डेकोफोटो एसए को हासिल करने जा रही है। बाजार का एक प्रमुख ऑपरेटर इस शेयर में प्रवेश कर रहा है और उसका लक्ष्य 55 रुपए का है। एचडीआईएल के शेयर में हलचल बढ़ रही है और यह 300 से होता हुआ अगले एक-डेढ़ महीनें में 340 रुपए तक जा सकता है। एचसीसी फ्यूचर्स में अगस्त का ओपन इंटरेस्ट 144 फीसदी बढ़ गया है जिससे इसमें तेज बढ़त की उम्मीद की जा रही है। कुछ खास वजहों से केनरा बैंक का आकर्षण बढ़ गया है। सीमेंट के स्टॉक्स पर नजर रखें। खासकर अंबुजा सीमेंट, एसीसी और इंडिया सीमेंट पर।
आपका दिन शुभ हो।