रजत गुप्ता ने अंततः इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की चेयरमैनी छोड़ी

दुनिया की जानीमानी सलाहकार फर्म मैकेंजी एंड कंपनी के पूर्व प्रमुख और अमेरिका में इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों से घिरे रजत गुप्ता ने आखिरकार हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) की कार्यकारिणी समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।

सोमवार को इंडियन बिजनेस स्कूल ने उनके त्यागपत्र की पुष्टि कर दी। अब स्कूल की कार्यकारिणी समिति के नए चेयरमैन का तलाश शुरू हो गई है। आईएसबी के प्रवक्ता ने हैदरबाद में कहा, “रजत गुप्ता ने आईएसबी के कार्यकारिणी बोर्ड ने अनुरोध किया है कि बोर्ड में उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से तब तक मुक्त कर दिया जाए, जब तक अमेरिका के सिक्यूरिटीज एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में उनका मामला सुलझ नहीं जाता। उनका यह अनुरोध और नई चेयरमैन की नियुक्ति का विषय 2 अप्रैल को होनेवाली बोर्ड की मीटिंग में रखा जाएगा।”

रजत गुप्ता आईएसबी के संस्थापकों में से एक हैं। लेकिन 2 अप्रैल की आगामी बैठक में उनके भाग लेने की संभावना नहीं है। लंबे समय तक मैकेंजी में काम कर चुके गुप्ता ने अब 1.4 अरब डॉलर के प्राइवेट इक्विटी फंड न्यू सिल्क रूट के प्रबंधन से भी गैरहाजिरी की छुट्टी ले ली है। पांच साल पहले ही उन्होंने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर न्यू सिल्क रूट की स्थापना की थी। नए खुलासे के बाद गुप्ता अमेरिकन एयरलाइंस समेत तीन कंपनियों के निदेशक बोर्ड से भी इस्तीफा दे चुके हैं।

बता दें कि रजत गुप्ता का जन्म तो भारत में हुआ है। लेकिन वे अमेरिका की नागरिकता ले चुके हैं। उनके ऊपर हेड फंड मैनेजर राजारत्नम को कई कंपनियों की गोपनीय जानकारियां पहुंचाने का आरोप है। हालांकि वे अपने खिलाफ कार्रवाई कर रही अमेरिकी पूंजी बाजार नियामक एसईसी के खिलाफ भी पलटकर मुकदमा दायर चुके हैं।

गुप्ता गोल्ममैन सैक्श और प्रॉक्टर एंड गैम्बल के बोर्ड में भी रह चुके हैं। उनका कहना है कि एसईसी की तरफ से उन पर लगाए गए आरोप गलत व निराधार हैं। आईएसबी ने पहले जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा था, “हमने रजत गुप्ता के वकील के उस बयान पर भी गौर किया है जिसमें उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया है। आईएसबी समुदाय को विश्वास है कि रजत गुप्ता सच्चे साबित होंगे।” लेकिन अब आईएसबी ने गुप्ता से निजात पा ली है।

गौरतलब है कि आईएसबी देश का प्रमुख बिजनेस स्कूल है। उसे आईआईएम के समकक्ष ही माना जाता है। उसने अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और पेनसिलवानिया यूनिवर्सिटी के ह्वॉर्टन स्कलू के साथ शैक्षणिक गठबंधन कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *