दोस्तों! आज, शनिवार से दस दिन की तीसरी विपश्यना साधना करने जा रहा हूं। 4 सितंबर को यह साधना शिविर खत्म होगा। इसलिए ट्रेडिंग बुद्ध का कॉलम 26 से 30 अगस्त (पांच दिन) और उसके बाद 3-4 सितंबर (दो दिन) नहीं आएगा। 2 सितंबर को बाज़ार गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद है। कल रविवार को आनेवाला तथास्तु आज ही प्रकाशित किया जा रहा है, जबकि अगले रविवार का तथास्तु 4 सितंबर, बुधवार को दोपहर बाद आएगा।
तब तक के लिए विदा। आप भी चाहें तो थोड़ी फुरसत ले सकते हैं। वैसे भी बाज़ार की हालत फिलहाल रिटेल ट्रेडरों के लिए उपयुक्त नहीं दिख रही। ट्रेडिंग बुद्ध के सभी सब्सक्राइबरों का सब्सक्रिप्शन सात कारोबारी दिन बढ़ा दिया जाएगा, जबकि तथास्तु के सब्सक्राइबरों की सेवा में कोई व्यवधान नहीं आएगा।
भवतु सब्ब मंगलन्, भवतु सब्ब मंगलन्, भवतु सब्ब मंगलन्।
