भुवनेश्वर के रहने वाले एक व्यक्ति ने सिलिंडर से गैस रिसाव के बारे में पता लगाने के लिए एक उपकरण तैयार किया है। सुरक्षा नामक इस उपकरण को गौतम कुमार ने तैयार किया है जिससे गैस के मामूली रिसाव का पता लगाया जा सकता है और यह उपकरण अधिकतम पांच लोगों को इसके बारे में एसएमएस के जरिए सूचना देने में सक्षम है। यह संदेश अलार्म के साथ सुनाई देगा।
इस उपकरण को तैयार करने के लिए गौतम को काफी सम्मान और सराहना मिल रही है। बंगलौर में मंगलवार को एमटेक इंडिया पुरस्कार समारोह में गौतम को एक सम्मान प्रदान किया गया है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 112 साल पुराने ‘टेक्नोलॉजी रिव्यू’ के भारतीय संस्करण ने गौतम को वर्ष के सोशल इन्नोवेटर के तौर पर चुनाव किया है।
आनेवाले टेक्नोलॉजी रिव्यू के भारतीय अंक में कहा गया है कि गौतम की टीम ने गैस रिसाव का पता लगा कर अलार्म बजाने वाला उपकरण विकसित किया था। लेकिन बाद में उन्होंने महसूस किया कि खाली घर में अलार्म बजने का कोई मतलब नहीं है। पत्रिका में बताया गया है कि अलार्म बजने के बाद यंत्र में दर्ज फोन नंबरों पर तत्काल गैस रिसाव के बारे में एसएमएस के जरिए संदेश भेजा दिया जाएगा।
इस उपकरण की कीमत 3000 से लेकर 4000 रुपए के बीच होगी। इस उपकरण की दो किस्में मिलेंगी जिसमें से एक का औद्योगिक और दूसरे का घरेलू इस्तेमाल किया जा सकता है।
nice