कॉरपोरेट कार्य मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि नया कंपनी विधेयक संसद के मौजूदा शीत सत्र में नहीं, बल्कि आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा। वे बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में अलग से मीडिया से बात कर रहे थे। यह विधेयक काफी लंबे समय से अटका पड़ा है। इसे अंतिम रूप दिया जा चुका है और पिछली लोकसभा के कार्यकाल में ही इसे पेश किया गया था।
कंपनी विधेयक 2009 को पिछले साल अगस्त में लोकसभा में फिर से पेश किया गया। इस साल अगस्त में वित्तीय मामलों की स्थाई संसदीय समिति ने विधेयक के सारे प्रावधानों के अध्ययन के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। इस तरह अब इसे पेश करने की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
खुर्शीद का कहना है कि, “संसदीय समिति की रिपोर्ट काफी भारी-भरकम है। हमें इसे पढ़ने में हफ्तों लग गए। हमें देखना पड़ेगा कि स्थाई समिति ने क्या सिफारिशें की हैं और उसके मुताबिक हम कंपनी विधेयक में क्या-क्या नई बातें जोड़ सकते हैं।”