कृषि कारोबार, सामाजिक क्षेत्र और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में हर स्तर के कर्मचारियों के वेतन में 25 से 40 फीसदी तक वृद्धि की जा रही है। इसकी खास वजह है कि इन क्षेत्रों में विकास तेजी से हो रहा है और कंपनियां इससे कर्मचारियों के साथ बांटना चाहती हैं।
एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म, ग्लोबलहंट के निदेशक सुनील गोयल ने कहा कि कृषि कारोबार, सामाजिक क्षेत्र और ऊर्जा तेजी से बढ़ते क्षेत्र हैं। प्रत्येक क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में इस साल 20 से 25 फीसदी अधिक नियुक्तियां हो रही हैं। ये भारत के आकषर्क क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में वृद्धि की वजह यह है कि ज्यादातर वर्तमान कंपनियां इनमें से किसी एक क्षेत्र में उतर रही हैं। वहीं बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी इन क्षेत्रों में पैर पसार रही हैं।
गोयल ने कहा, ‘‘इन क्षेत्रों में वेतन वृद्धि काफी अच्छी है। हालांकि, पांच साल पहले इन क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स को अच्छा पैसा नहीं मिलता था। लेकिन अब इन क्षेत्रों में मांग बढ़ी है। इन क्षेत्रों में वेतन वृद्धि 25 से 40 फीसदी के बीच है।’’ कृषि कारोबार में कृषि रसायन, उर्वरक, संयंत्र शोधन, संकर बीज उत्पादन, मिट्टी शोधन और कृषि उपकरण क्षेत्र में काफी सक्रियता देखने को मिल रही हैं।
गोयल ने कहा, ‘‘कृषि कारोबार देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में है। पर इसका काम करने का तरीका पुराना ही है। अब इस क्षेत्र में आधुनिक तरीके से कारोबार पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जहां लक्षित ग्राहक ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्र के हैं।’’(प्रेट्र)