एमसीएक्स का इश्यू 54 गुना भरा, दो लाख शेयर रिटेल निवेशकों को और

शेयर बाजार पिछले तीन दिनों से भले ही गिरावट का शिकार हो, लेकिन प्राइमरी बाजार ने इन्हीं तीन दिनों में अपनी ताकत दिखा दी है। एमसीएक्स के जिस आईपीओ (शुरुआती पब्लिक ऑफर) को अधिकतम 663.30 करोड़ रुपए जुटाने थे, उसे असल में 35,805 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। बीएसई व एनएसई के सम्मिलित आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को इश्यू बंद होने पर शाम छह बजे तक देश के इस सबसे कमोडिटी एक्सचेंज का आईपीओ 53.98 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।

इश्यू में संस्थागत व गैर-संस्थागत निवेशकों के साथ ही रिटेल निवेशकों के हिस्से को जमकर अभिदान मिला है। लेकिन अचंभे की बात है कि कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को महज 0.176 फीसदी सब्सक्रिप्शन ही मिल सका है। आईपीओ में कंपनी कर्मचारियों के लिए 2.50 लाख शेयर रखे गए थे। लेकिन आवेदन कुल 44,034 शेयरों के ही आ पाए। दिक्कत यह हुई कि कंपनी ने हिसाब लगाकर प्रत्येक कर्मचारी के लिए 192 शेयर रखे थे। लेकिन 192 शेयरों को लेने के लिए करीब 1.98 लाख रुपए लगाने पड़ते। और, कंपनी के बहुत सारे कर्मचारियों की ऐसी स्थिति नहीं है कि वे एकमुश्त इस तरह दो लाख रुपए निकाल पाते।

कंपनी ने कुछ बैंकों से कर्मचारियों को आईपीओ के लिए कर्ज दिलाने का भी इंतजाम किया था। लेकिन बहुत सारे कर्मचारियों को 14 फीसदी ब्याज पर आईपीओ के लिए उधार लेना जमा नहीं। इन हालात में उन्होंने अपनी क्षमता के मुताबिक आईपीओ में निवेश तो किया है। लेकिन बहुत कम कर्मचारी हैं जिन्होंने पूरे के पूरे 192 शेयरों का आवेदन डाला है। वैसे, इसका फायदा यह हुआ है कि कर्मचारियों के हिस्से से बचे करीब 2.06 लाख शेयर अब रिटेल निवेशकों को मिल जाएंगे।

आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 21,62,082 शेयर रखे गए थे। इसमें अब कर्मचारियों के हिस्से से बचे 2,05,966 शेयर और जुड जाएंगे। इस तरह आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए निर्धारित शेयरों की कुल संख्या 23,68,048 हो जाएगी। इश्यू में रिटेल का हिस्सा 23.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसलिए जाहिरा तौर पर सभी निवेशकों को आवेदन किए गए पूरे शेयर नहीं मिलेंगे।

बता दें कि एमसीएक्स के आईपीओ के तहत कुल 64,27,378 शेयर जारी किए गए थे। इसमें से कर्मचारियों के लिए आरक्षित 2.50 लाख शेयरों के बाद आईपीओ का शुद्ध आकार 61,77,378 शेयरों का बचा। इसका 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी (क्वालिफायड संस्थागत खरीदारों) के लिए था। लेकिन इन 30,88,689 शेयरों के 30 फीसदी हिस्से के बतौर 9,26,606 शेयर आईपीओ खुलने के एक दिन पहले 15 एंकर निवेशकों को प्राइस बैंड के ऊपरी मूल्य 1032 रुपए पर बेच दिए गए। इसके बाद क्यूआईबी के लिए बचा 21,62,083 शेयरों का हिस्सा 49.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

इसके बाद बचा गैर-संस्थागत खरीदारों (एनआईबी) या एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल) व कॉरपोरेट निकायों का हिस्सा तो इसमें 9,26,607 शेयर रखे गए थे, जबकि यह एनएसई व बीएसई को मिलाकर 150.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ की इस कामयाबी के बाद एमसीएक्स और उसकी प्रवर्तक कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज़ ही नहीं, इश्यू के लीड मैनेजरों – सिटी ग्रुप ग्लोबल, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज व मॉरगन स्टैनले इंडिया में खुशी की लहर दौड़ गई है और इस सप्ताहांत जश्न मनाने का माकूल माहौल बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *