जर्मनी के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। राजनयिक संकट पैदा करने वाली एक घटना में ईरान ने मंगलवार को भारत जा रहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मेरकेल को अपने हवाई मार्ग की अनुमति देने से इऩकार कर दिया। काफी समझाने-बुझाने के बाद ही उसने इसकी इजाजत दी। ईरान की इस हरकत की इस वजह से मेरकेल करीब दो घंटे देरी से नई दिल्ली पहुंच पाईं।
जर्मनी के अखबार डेयर स्पीगेल की रिपोर्ट में बताया गया कि एक बड़े प्रतिनिधिमंडन के साथ भारत जा रहीं चांसलर के विमान को ईरान के रवैए के कारण दो घंटे तुर्की के ऊपर चक्कर काटना पड़ा जिसके बाद ईरानी हवाई मार्ग के उपयोग की अनुमति सोमवार को अल्सुबह दी गई।
खबर में बताया गया कि उड़ान को आखिरकार ईरान के ऊपर से गुजरने की अनुमति दे दी गई। यह भारत और यूरोप के बीच उड़ान का नियमित मार्ग है। इस संकट को खत्म करने के लिए तुर्की को मध्यस्थता करनी पड़ी और बर्लिन का विदेश मंत्रालय इसमें शामिल रहा।
जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टीपन सिबर्ट ने कहा, ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि जर्मनी इस मामले को लेकर राजनयिक विरोध दर्ज करने पर विचार करेगा।