भारत पूरी तरह 26 जनवरी 1950 को ही आज़ाद हुआ क्योंकि 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के बाद करीब ढाई साल तक देश ब्रिटिश राज का स्वतंत्र उपनिवेश या डोमिनियन बना रहा। असल में 26 नवंबर 1946 को भारत की संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी जिसने 26 नवंबर 1949 तक संविधान तैयार कर दिया गया और अपना भी लिया। संविधान पर अमल 26 जनवरी 1950 से शुरू हुआ और भारत एक संप्रभु व लोकतांत्रिक गणराज्य बन गया। संविधान को लागू करने की तारीख 26 जनवरी इसलिए तय की गई क्योंकि 1930 में इसी तारीख को कांग्रेस ने ब्रिटिश शासन से पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी।
2013-01-26