गूगल इंडिया ने भारत में ऑनलाइन शॉपिंग को लोकप्रिय बनाने के लिए नई पहल की है। इस सिलसिले की शुरुआत उसने राजस्थान की है और तय किया है कि वह अपने पोर्टल गूगल सर्च पर राजस्थान के उद्यमियों को मुफ्त समर्थन व विज्ञापन की सुविधा देगा। जयपुर में बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए गूगल इंडिया के ऑनलाइन सेल्स प्रमुख श्रीधर शेषाद्री ने कहा कि हम उद्यमियों को ऑनलाइन विज्ञापन अभियान बनाने में विशेषज्ञों की मदद मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे ताकि वे अपना बिजनेस तेजी से बढ़ा सकें।
गूगल की इस पेशकश से एसएमई (लघु व मध्यम उद्योग) क्षेत्र के उद्यमी सीधे गूगल के विशेषज्ञों के साथ मिल-बैठकर प्रचार-प्रसार की योजना बना सकेंगे। विषेषज्ञ उन्हें गूगल एडवर्ड्स एकाउंट खोलने और और उनके बिजनेस के माफिक पड़नेवाला विज्ञापन अभियान बनाने में मदद करेंगे। बता दें कि राजस्थान विदेशी सैलानियों के लिए बड़ा आकर्षण केंद्र तो है ही, वहां करीब चार लाख छोटी औद्योगिक इकाइयां भी हैं।