निजी एफएम रेडियो चैनलों को जल्दी ही समाचार प्रसारण देने की इजाजत मिल जाएगी। लेकिन उन्हें ये समाचार आकाशवाणी से लेने होंगे। सूचना प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजीव टाकरू ने सोमवार को गुडगांव में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि निजी एफएम रेडियो चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन के प्रसारण की अनुमति दी जाएगी। उन्हें इन बुलेटिनों का प्रसारण बिना किसी फेरबदल के करना होगा। उन्होंने यह तो नहीं बताया कि अनुमति कब तक मिलेगी, लेकिन कहा कि सरकार विभिन्न मोड्यूल पर काम कर रही है। इसके तहत निजी एफएम चैनल के लिए दो मिनट का विशेष कैप्सूल बनाने का भी विचार है।
टाकरू ने कहा कि इस पहल को आकाशवाणी भुनाएगा। सरकार निजी एफएम चैनलों पर विभिन्न खेलों के सीधे प्रसारण :कमेंट्री: की अनुमति देने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि फिलहाल निजी रेडियो चैनलों को समाचार प्रसारित करने की अनुमति नहीं है। सरकार का नया कदम ऐसे समय में सामने आया है जबकि देश में एफएम रेडियो विस्तार के तीसरे चरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
टाकरू ने कहा कि सरकार एफएम के तीसरे चरण को जल्द शुरू करना चाहती है। यह अंतिम चरण में है और संभवतः दो-तीन महीने में सरकार अंतिम फैसला कर लेगी।