फंड व एफआईआई की खरीद शुरू

बाजार में जिस तरह बड़े पैमाने पर चालबाजी व जोड़तोड़ चल रही है, भावों को सायास गिराया-उठाया जा रहा है, उसके रहते सही रुझान का पता लगाना बहुत मुश्किल है। फिर भी यह तो साफ दिख रहा है कि बाजार ने ऊपर की यात्रा तो फिर से शुरू कर दी है। बीएसई सेंसेक्स जहां 209.80 अंक (1.11 फीसदी) की बढ़त लेकर 19092.05 पर बंद हुआ है, वहीं एनएसई निफ्टी 69.30 अंक (1.23 फीसदी) बढ़कर 5724.05 पर पहुंच गया है।

मेरा आग्रह या पूर्वाग्रह, इसे आप जो भी कह लें, अब भी बाजार के बढ़ने के प्रति है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे राहत की रैली करार दे रहे हैं। मुझे पता है कि निफ्टी जब 5940 के ऊपर चला जाएगा तो यही लोग अपनी राय बदल देंगे। हालांकि अगले सात दिनों में काफी सारे उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं। अब भी बाजार के 5550 तक गिर जाने का खतरा बरकरार है। फिर भी जोखिम से बचनेवाले ट्रेडर निफ्टी के लिए 5830 का स्तर दिमाग में रखकर चल रहे हैं। इस ऊंच-नीच के बीच भी मैं अपनी इस राय पर अडिग हूं कि निफ्टी निकट भविष्य में 5940 के ऊपर चला जाएगा।

एफआईआई ने तमाम स्टॉक्स में अब खरीद शुरू कर दी है। निफ्टी 5700 के ऊपर चला गया है तो इसकी वजह भारी शॉर्ट कवरिंग और फंडों की तरफ से की गई खरीद है। मुद्रास्फीति पर सरकार की तरफ से ही उल्टे बयान आ रहे हैं। जहां वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी लगातार इस पर काबू करने की बात कह रहे हैं, वहीं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा विकास को तरजीह दिए जाने की वकालत कर रहे हैं। शर्मा का कहना है कि ब्याज दर बढ़ाई गई तो इससे औद्योगिक विकास पर गलत असर पड़ेगा।

इस बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दो घंटे चली बैठक के बाद मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को लिए जाने का रास्ता साफ हो गया है। कयास इस बात के हैं कि आनंद शर्मा और शरद पवार के बारे में कुछ नकारात्मक फैसला हो सकता है। फिर भी एक हद तक स्पष्टता ने बाजार को आशंका के दौर से बाहर निकालने की शुरुआत कर दी है। मेरा मानना है कि बजट सत्र शुरू होने से पहले राजनीतिक क्षितिज पर छाए बादल छंट जाएंगे।

सफलता की कसौटी यह है कि क्या आप अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी सके या नहीं।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

2 Comments

  1. SIR,
    WHY HCC IS FALLING CONTINUOUSLY? ANIL BHAI KE SUJHANE PAR MAINE BUY KIYA THA @ Rs. 63/ BUT IT IS FALLING, WHAT WE SHOULD BE DO FOR THIS SCRIPT? MORE BUY OR SELL OR HOLD, PLEASE SUGGEST BY MAIL. THANKS.

  2. hcc bech kar turant kal ionex 59.50 ke aas pas kharid ligeye. ghata fiday tak sahi ho jayega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *