ई-मेल, एसएमएस व फोन द्वारा लॉटरी जीतने और ईनाम देने के फर्जीवाड़े से जनता को जागरूक करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक अब मीडिया का सहारा ले रहा है। रिजर्व बैंक ने जनता को धोखाधड़ी वाली लाटरियों में न फंसने के लिए टेलीविजन व रेडियो में विज्ञापन प्रसारित करवाने के साथ ही अब प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी जागरूक करने में लग गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्रीय निदेशक बाजिल शेख ने मंगलवार को कानपुर में आयोजित आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आम जनता ई-मेल, मोबाइल फोन और एसएमएस द्वारा लॉटरी जीतने और ईनाम निकलने वाली सूचनाओं से सतर्क रहें क्योंकि यह आपको बेवकूफ बनाकर पैसा ऐंठने का तरीका है। बैंक ने कहा कि इस प्रकार का काम करने वाले जालसाजों ने अब रिजर्व बैंक के असली जैसे दिखनेवाले पत्रों और उसके अधिकारियों के नाम का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक आम जनता को इन लॉटरियों और फर्जी ईनामों के प्रति सावधान करने के लिए और उन्हें जागरूक करने के लिए मीडिया का सहारा ले रहा है। इस संबंध में विभिन्न टीवी चैनलों पर ‘जागो ग्राहक जागो’ के तहत लोगों को सरल भाषा में विज्ञापन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। रिजर्व बैंक का केवल एक मकसद है कि जनता इन फर्जी जालसाजों से पूरी तरह से सावधान रहे और इनके फर्जीवाड़े में फंस कर अपना पैसा न गंवाएं।