फिल्म या सीरियल में डूबने के बजाय यह देखो कि सामनेवाला कैसी एक्टिंग कर रहा है। तब विलाप करती महिला को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। रोजमर्रा की ज़िंदगी में यह देखो कि आप कैसी-कैसी हरकतें करते हैं। तब आप खुद पर हंसने लगेंगे और जीने का मज़ा दोगुना हो जाएगा।