आज 14 नवंबर 2020 को पड़ रही दीवापली से शुरू हो रहा है नया साल, सम्वत 2077। इस मौके पर बीएसई और एनएसई में शाम को 6.15 बजे से 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र हो रहा है। इससे पहले 8 मिनट का प्री-ओपन सत्र होगा जिसमें 6 बजे से 6.08 बजे तक ऑर्डर इकट्ठा और मैच किए जाएंगे। ब्लॉक सौदों का सत्र शाम 5.45 बजे से 6 बजे तक चलेगा।
बाज़ार में कवर और ब्रैकेट ऑर्डरों समेत जितनी भी इंट्रा-डे पोजिशन होंगी, उन्हें ट्रेडिंग बंद होने से 15 मिनट पहले, 7 बजे काट लिया या स्क्वायर ऑफ कर दिया जाएगा। प्रमुख ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के मुताबिक एमआईएस (मार्जिन स्क्वायर ऑफ) और कवर ऑर्डर (सीओ) पोजिशन दस मिनट पहले 7.05 बजे निपटा ली जाएंगी। बीएसई और एनएसई, दोनों सोमवार, 16 नवंबर को दीवाली बलि-प्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे।
कमोडिटी एक्चचेंज एमसीएक्स भी आज शाम दीपावली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग करेगा। उसका विशेष सत्र 6 बजे से 6.14 बजे तक चलेगा। वहीं, सामान्य ट्रेडिंग सत्र 6.15 बजे से 7.15 बजे तक होगा।
गौरतलब है कि बीता सम्वत 2076 हमारे शेयर बाज़ार के लिए ठीकठाक रहा है। इस दौरान अर्थव्यवस्था की पस्ती और कोरोना संकट के बावजूद बीएसई सेंसेक्स 4384.94 अंक या 11.22 प्रतिशत बढ़कर 43,443 और एनएसई निफ्टी 1136.05 अंक या 9.80 प्रतिशत बढ़कर 12,719.95 पर पहुंच गया।