अमेरिका में पिछले तीन सालों में प्रति व्यक्ति खर्च-योग्य आय 1315 डॉलर घट गई है। इतनी तेज गिरावट पिछले पांच दशकों में, जब से वहां आंकड़े जुटाए जा रहे हैं, तब से कभी नहीं आई थी। 2008 में वहां टैक्स अदायगी के बाद बचनेवाली यह रकम प्रति व्यक्ति 33,794 डॉलर थी। लेकिन चालू साल 2011 की दूसरी तिमाही तक यह 3.89 फीसदी घटकर 32,479 डॉलर रह गई है, जबकि सामान्य गति से बढ़ने पर इसे 34,000 डॉलर हो जाना चाहिए था। इससे अमेरिकी मध्य वर्ग बहुत परेशान व नाराज़ चल रहा है।
2011-10-21